भरतपुर 3 नवंबर 2023 नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने शुक्रवार को सुबह सुभाष नगर स्थित गैराज पहुंचकर सफाई व्यवस्था से जुड़े सभी वाहनों पर स्वीप कार्यक्रम के तहत स्टीकर लगवायें एवं सभी चालकों एवं अन्य कर्मियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगामी 25 नवम्बर को ‘‘मतदान अवश्य करे‘‘ अभियान को सौ प्रतिशत सफल बनाने के लिए जो भी दिशा निर्दश दिये जा रहे,उनकी पालना तुरंत कराई जाये।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत पूर्व में ही सभी कचरा संग्रहण वाहनों पर जिंगल टोन के माध्यम से सभी मतदाताओं को 25 नवम्बर को मतदान करने हेतू जागरूक किया जा रहा है। आयुक्त बीना महावर ने वार्ड संख्या 1,3 व 4 का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। मौके पर सफाई कार्मिकों को सफाई व्यवस्था,नाली में सिल्ट निकासी एवं समय पर कचरा उठाने संबंधी दिशा निर्देश दिये।
इस मौके पर रविन्द्र सिंह सचिव, हरीश चंद सैनी जेईएन,मुख्य सफाई निरीक्षक वेदराम, विजयपाल एवं सफाई कंपनी के प्रतिनिधी मौजूद रहे।