राष्ट्रीय इंटर कॉलेज महाविद्यालय के तत्वाधान में झुंझुनू में 1 से 6 नवंबर के बीच आयोजित होने वाली सीनियर राज्य स्तरीय महाविद्यालय बालक/बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब भरतपुर के तीन खिलाड़ी झुंझुनू रवाना हुए। भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा ने बताया की सीनियर वर्ग में शांतनु राणा, अमन प्रकाश जाटव एवं गौरव शर्मा का चयन किया गया।
टाइगर क्लब के सचिव एवं एनआईएस कोच पीयूष जयशंकर टाईगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ताइक्वांडो दिमाग और ताकत का खेल है आशा है भरतपुर के खिलाड़ी इस खेल में अन्य खेल क्षेत्रों की भांति ही भरतपुर जिले एवं राज्य का नाम रोशन करेंगे।
इस मौके पर क्लब की महाविद्यालय कराते खिलाड़ी रितिका, सपना, विनेश, मीना, मोनिका मीना, गौरव राणा, प्रबल लवानिया, तन्मय शर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
REPORTER- ASHISH VERMA