राजस्थान में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बार चुनाव आयोग ने घर पर ही वोटिंग की सुविधा दी है। 80 वर्ष या उससे अधिक उम्र और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले लोगों को घर से मतदान करने का विकल्प दिया जा रहा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। बीएलओ इन मतदाताओं के घर जाएंगे और उन्हें फॉर्म 12-डी देंगे और उन्हें घर पर मतदान करने का विकल्प देंगे। फॉर्म 4 नवंबर तक भरे जा सकते हैं।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 20 अक्टूबर से 4 नवंबर तक बीएलओ उन पंजीकृत मतदाताओं के घरों पर जाएंगे जो घरेलू मतदान के दायरे में आते हैं। यहां वे मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा के बारे में बताएंगे और अगर वे सहमत होंगे तो उन्हें फॉर्म 12-डी देंगे। ये फॉर्म 30 अक्टूबर से 4 नवंबर के बीच ही बीएलओ द्वारा जमा किए जाएंगे।

फॉर्म जमा करने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी घर बैठे वोट देने वालों की पूरी सूची तैयार करेंगे. इसके बाद इसे राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के साथ साझा किया जाएगा ताकि वे मतदान के समय तैयार किए गए रूट चार्ट के अनुसार अपने पोलिंग एजेंटों को मतदाताओं के पास भेज सकें।

सूची तैयार करने के बाद पोलिंग पार्टियां 14 से 21 नवंबर तक इन मतदाताओं के घर जाएंगी और उन्हें मतपत्र देकर वहीं वोट डलवाएंगी। वोट डालने के बाद मतपत्र को मौके पर ही मतपेटी में डाला जाएगा। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। मतदान प्रक्रिया दो चरणों में होगी. पहले चरण में पोलिंग पार्टियां 14 से 19 नवंबर तक मतदाताओं के घर जाएंगी। इस बीच यदि कोई मतदाता घर पर नहीं मिला तो दूसरा चरण 20 से 21 नवंबर तक होगा।

राजस्थान के 200 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति पर नजर डालें तो 18.05 लाख मतदाता हैं जो घरेलू मतदान के दायरे में आते हैं। इनमें से करीब 11.78 लाख मतदाता 80 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के हैं, जबकि शेष 6.27 लाख मतदाता दिव्यांग हैं।