राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री का पद संभाल रही जाहिदा खान के घर के पास कूड़े के ढेर में नोटों के बंडल पर लगाई जाने वाली बैंक पर्चियां मिली हैं। यहां कूड़े के ढेर में बड़ी संख्या में नोटों के बंडल जोड़ने में इस्तेमाल होने वाली बैंक नोट की पर्चियां मिली हैं। सूचना मिलते ही चुनाव आयोग की टीम मौके पर पहुंची और इन पर्चियों को जब्त कर जांच शुरू कर दी।
जाहिदा खान के घर के पास कूड़े के ढेर में नोटों की गड्डियों के रैपर मिलने के बाद बजाज नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पास में ही यूनियन बैंक की चेस्ट ब्रांच है और यहां कई बैंकों से पैसे आते हैं। इसके बाद उन सभी नोटों के रैपर हटा दिए जाते हैं।
सफाई कर्मियों द्वारा सभी रैपर को कूड़े के ढेर में फेंक कर जलाया जा रहा था। लेकिन स्थानीय निवासियों के विरोध के बाद सफाई कर्मचारियों ने रैपर जलाना बंद कर दिया। पुलिस ने जब वहां से कूड़ा उठाने वाली हॉपर गाड़ी के ड्राइवर से भी पूछताछ की तो पता चला कि नोटों के बंडल रैपर यहां कूड़े में फेंके जा रहे थे।
करीब 10 महीने पहले राजस्थान सरकार ने शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान की शक्तियां बढ़ाकर उन्हें कैबिनेट स्तर की शक्तियां दे दी थीं। इससे पहले जाहिदा खान को शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर के कर्मियों के तबादले का अधिकार नहीं था। लेकिन बाद में उनके विभाग को कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला के समान अधिकार मिल गए। कैबिनेट मंत्री कल्ला ने एक स्थायी आदेश जारी कर जाहिदा खान की शक्तियां बढ़ा दी थीं।