एनआईए ने बुधवार तड़के राजस्थान में तीन जगहों पर छापेमारी की। पीएफआई साजिश मामले में एनआईए ने छापेमारी की है। सुरक्षा के लिए एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस की भी मदद ली है। टीम ने कुछ संदिग्धों को राउंडअप भी किया है।
सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीमों ने बुधवार तड़के राजस्थान के कोटा, टोंक और गंगापुर में कई जगहों पर छापेमारी की। एनआईए की टीमों ने स्थानीय पुलिस की मदद से पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की। एनआईए टीमों की छापेमारी की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कारणों से स्थानीय पुलिस को शामिल किया गया है। छापेमारी में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। टीम पीएफआई के ठिकानों से मिले दस्तावेजों और आईटी गैजेट्स की भी जांच कर रही है।