भरतपुर 8 अक्टूबर । पुलिस उप अधीक्षक नगेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस और जनता के मध्य की दूरी को कम कर अपराधों में अंकुश लगाने में सी एल जी सदस्यों की अहम् भूमिका रहती है, जिसके चलते आम नागरिक बेहिचक पुलिस थानों पर पहुंच कर अपनी समस्याओं को आसानी से दर्ज कराने में राहत महसूस कर रहे है ।
शहर कोतवाली सी एल जी सदस्यों द्वारा शनिवार शाम ग्रॉट सी पी होटल में आयोजित भरतपुर मुख्यालय के पुलिस अधिकारियों के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस उप अधीक्षक शहर नगेन्द्र कुमार सिंह ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी भागीदारी निभाने और सम्मान समारोह की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद एवं आभार जताया और कहा कि राजस्थान में शायद यह पहला मौका है जो पुलिस अधिकारियों का सी एल जी सदस्यों द्वारा ऐतिहासिक सम्मान किया जा रहा है ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सी एल जी सदस्य पत्रकार राकेश शर्मा ने सी ओ सिटी नगेन्द्र कुमार सिंह का राधेश्याम गुप्ता ने सी ओ ग्रामीण पिन्टू सिंह का राजेन्द्र सारस्वत ने शहर कोतवाल दिलीप कुमार सोनी का मनीष शर्मा भाडौर ने मथुरा गेट थानाधिकारी पन्ना लाल का डा . सुरेन्द्र सारस्वत ने सेवर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता का कैलाश गौतम एडवोकेट ने अटलबंद थानाधिकारी मनीष शर्मा का और सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कांस्टेबल ईश्वर सिंह का माला साफा पहना कर और पटका ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया
इस दौरान ग्रॉट सी पी हॉटल के मालिक चन्द्र प्रकाश गोयल एडवोकेट का सामाजिक कार्यो में भागीदारी के लिए सी ओ ग्रामीण पिटू सिंह ने माला साफा पहना कर और पटका ओढ़ाकर सम्मान किया इसी प्रकार सी एल जी सदस्य रेणुदीप गौड के जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सी ओ शहर नगेन्द्र कुमार सिंह ने उनको साफा माला पहना कर और पटका ओढ़ाकर सम्मान किया ।
सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ग्रामीण पिन्टू सिंह ने कहा कि सी एल जी सदस्यों के गठन के बाद पुलिस को अपराध रोकने में काफी हद तक मदद मिली हैं और इस गठन से आम नागरिक में भय दूर हुआ है अपराध रोकने में सभी की भागीदारी जरूरी है।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शहर कोतवाल दिलीप कुमार सोनी मथुरा गेट थानाधिकारी पन्ना लाल सेवर थानाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता अटलबंद थानाधिकारी मनीष शर्मा ने कहा कि पुलिस अपराध रोकने में मुस्तैदी से अपने कार्य का निवर्हन कर रही है और पुलिस को अपने कार्य में काफी कामयाबी हासिल हो रही है।
पुलिस का मुख्य ध्येय है कि अपराधियों में भय और जनता में विश्वास कायम रहे। जनता की रक्षा सुरक्षा के लिए पुलिस सदैव तत्पर है । इन अधिकारियों ने शहर कोतवाली सी एल जी सदस्यों द्वारा अपराध रोकने में सहयोग प्रदान करने की प्रशंसा की कार्यक्रम में राजवीर सिंह राहुल सोनी कुमुद कुमार आदि सी एल जी सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन रेणुदीप गौण ने किया पत्रकार राकेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद एवं आभार जताया।
संवाददाता- आशीष वर्मा