भरतपुर । भरतपुर शहर में कच्चा डंडावासियों को पट्टों का वितरण बुधवार को शुरू हुआ। जिसका शुभारंभ तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शहर के वार्ड 30 में 92 लोगों के घर घर जाकर पट्टों का वितरण किया और कहा कि वर्षो बाद उन्हें अपने भूखण्ड व मकान का कानूनी अधिकार मिल गया है।

डॉ. गर्ग ने सूरजपोल चौराहे के पास परकोटा पर रहने वाले कच्चा डंडावासियों को पट्टे देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं स्वायत्त शासन मंत्री शान्ति धारीवाल के विशेष प्रयासों से पट्टे प्राप्ति के अधिकार मिले हैं। उन्होंने कहा कि शेष लोगों को पट्टों का वितरण आगामी दिनों में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्षो से परकोटा पर रहने वाले लोगों को मकान बनाने के लिए बैंक से ऋण भी नहीं मिल पा रहा था लेकिन अब उन्हें पट्टे मिलने के साथ ही कानूनी अधिकार प्राप्त हो गया है और आसानी से ऋण भी मिलना प्रारंभ हो जायेगा।

जैसे ही श्रीमती फूलवती को तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने उसके मकान का पट्टा दिया तो फूलवती की आंखें खुशी की आंसू से भर आई और कहा कि उसे तो जीवन में उम्मीद ही नहीं थी उसके मकान का मालिकाना हक मिल जायेगा। श्रीमती फूलवती ने यहां तक कहा कि स्थानीय विधायक एवं मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा उन्हें दिलाये गये इस उपकार को कभी नहीं भूला पायेगी।

पट्टे वितरण के दौरान नगर निगम आयुक्त बीना महावर, उपखण्डाधिकारी सृष्टि जैन, पार्षद राकेश पठानियां, सतीश सोगरवाल, अमित गौरावर सहित अन्य जनप्रति निधि व अधिकारी साथ थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा