भरतपुर । तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने बुधवार को नगर विकास न्यास द्वारा शहर में 17 करोड रुपये की लागत से कराये गये और 84 लाख रुपये के दो कार्यों का शिलान्यास किया और कहा कि भरतपुर को नया भरतपुर बनाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। डॉ. गर्ग ने इस अवसर पर गौरव बेटी पार्क में कि गई लाइटिंग के कार्य का बटन दबा कर शुभारंभ किया।

डॉ. गर्ग ने निर्मल नगर में 31 लाख 41 हजार रुपये के सडक निर्माण कार्य, विजय नगर कॉलोनी में 47 लाख 45 हजार रुपये की लागत से सीसी सडक, स्वर्ण जयन्ती नगर में 36 लाख रुपये से नाली व सडक निर्माण, राधिका नगर में 34 लाख 38 हजार रुपये से गलियों में सीसी सडकों का निर्माण, पुष्पवाटिका एवं न्यू पुष्पवाटिका में 57 लाख 39 हजार रुपये की लागत से सीसी सडक, खेमकरण तिराहे से जघीना रोड तक 25 लाख 36 हजार रुपये की लागत से स्टेट लाइट लागने का कार्य, गौरव बेटी पार्क मुखर्जी नगर में 89 लाख रुपये की लागत से लिंक सडकों व नाला निर्माण कार्य, सैक्टर 3 में इंटरलॉकिंग कार्य पर 56 लाख 39 हजार, जगमोहनपुरा, कमलापुरा, बजरंग पुरा, गोलपुरा, जयन्ती नगर, अनुजय नगर में सडक निर्माण कार्यों पर 4 करोड 75 लाख 88 हजार , हीरादास चौराहे से सरसो अनुसंधान तिराहे तक सीसी सडक व इंटरलॉकिंग के कार्य पर 6 करोड 38 लाख, सारस चौराहे से मेडीकल कॉलेज तक स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य पर 1 करोड 20 लाख एवं गौरव बेटी पार्क में 21 लाख 55 हजार रुपये की लागत से लगाई गई स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया। जबकि मल्टीपरपज स्कूल के ग्राउण्ड में 17 लाख 24 हजार रुपये की लागत से स्ट्रीट लाइट लागने और मेडिकल कॉलेज से सेवर तक 67 लाख 50 हजार रुपये के स्ट्रीट लाइट कार्य का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर पार्षद सतीश सोगरवाल, रमेश पाठक, ओमवीर, भोला, हरभान सिंह, शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचन्द पचौरी, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा, अभिषेक जैन, अमित गौरावर, तरूण जैन, डॉ. लोकपाल, राजेश मित्तल सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा