भरतपुर। कच्चे परकोटे वासियों के बीच पहुंचे तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने परकोटे पर रह रहे लोगों को घर घर जाकर बांटे पट्टे, मकान का मालिकाना हक मिलने पर क्षेत्र के लोगों पर आई खुशी।

पट्टे पाकर लोगों में सीएम अशोक गहलोत , यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग का जताया आभार, बर्षों से बनी समस्या का निदान कराने पर डॉ. गर्ग का किया जोरदार अभिनंदन।

मंत्री गर्ग ने कहा – कच्चे परकोटे वासियों की समस्या को जानकर राज्य सरकार ने पट्टे देने का लिया था फैसला, मात्र 501 रुपये शुल्क में दिए जा रहे हैं आवासीय व जमीन के पट्टे, सभी पात्र लोगों को दिए जा रहे है पट्टे।

वार्ड नंबर 26 की सरदारों की बस्ती में हुए पट्टा वितरण में स्थानीय पार्षद रेनू गोरावर ने राज्य सरकार व मन्त्री डॉ सुभाष गर्ग की पहल की सरहाना की। नगर निगम आयुक्त बीना महावर,पार्षद सतीश सोगरवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि रहे मौजूद।

संवाददाता- आशीष वर्मा