भरतपुर अपराधियों के हाईटेक होने और उनकी तेज रफ़्तार गाड़ियों को पकड़ने के लिए पुलिस की पुरानी पैटर्न की गाड़ियों के होने की वजह से बदमाशों के पुलिस की पकड़ से बाहर हो जाने की समस्या का तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने समाधान कराने की दिशा में पहल करते हुए विधायक निधि से कोतवाली थाना पुलिस को आधुनिक बोलेरो न्यू उपलब्ध कराई है।
करीब 13 लाख रुपये की लागात से कोतवाली पुलिस को दिलवाई गई आधुनिक गाड़ी का आज राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग और पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने लोकार्पण किया और हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया।
इस दौरान मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि संसाधनों की कमी होने के कारण पुलिस अपराधियों तक पहुंचने में परेशान होती थी। इसी को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली पुलिस को आधुनिक गाड़ी उपलब्ध कराई गई है जिससे अपराधियों तक पहुंचने में देरी न हो सके। उन्होंने कहा कि शहर में अपराध को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और पुलिस को मजबूत किया गया है।
पुलिस की भी गस्त व्यवस्था में सुधार किया गया है । इसके पश्चात उन्होंने कुम्हेर गेट पुलिस चौकी के निर्माणाधीन भवन का उन्होंने शिलान्यास भी किया। करीब 10 लाख रुपए की लागत से बनाई जा रही है पुलिस चौकी को भी आधुनिक बनाया जाएगा। इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय बना रहे और आमजन में विश्वास बना रहे। इसके लिए नवाचार किया जा रहे हैं। पुलिस को विधायक निधि से मिली गाड़ी से पुलिस का संबल बढ़ेगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र शर्मा, सीओ ग्रामीण पिंटू कुमार, सीओ सिटी नगेंद्र कुमार, पार्षद सतीश सोगरवाल, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष डॉ. दयाचंद पचौरी, सेवर ब्लाक अध्यक्ष दीनदयाल जाटव, राजेंद्र सारस्वत ,पार्षद सचिन अग्रवाल, सरपंच रवि मुरवारा ,अमित गोरावर सहित अन्य अधिकारी जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा