भरतपुर,04 अक्टूम्बर। जनसेवक यष अग्रवाल एवं उनकी टीम यश अग्रवाल के द्वारा भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायत स्तर पर खेलो इण्डिया कार्यक्रम के तहत गांव पीरनगर में ग्राम पंचायत स्तरीय कबड्डी तथ गांव मोरोली कलां में ग्रामीण अंचल की टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। दोनों प्रतियोगिताए खेलों इण्डिया के संयोजक व जनसेवक यश अग्रवाल के सानिध्यं में चल रही है।
गांव पीरनगर में पहला सेमीफाइनल मुकावला गावडी एवं पीरनगर प्रथम के मध्य हुआ,जिसमें गावडी ने एक अंक से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेष कर लिया। फाइनल में गावड़ी को पीरनगर ने 13 अंक से हरा दिया। जनसेवक यश अग्रवाल ने कहा कि खेल के माध्यम से हम सीखते है कि कैसे संघर्ष किया जाता है और संघर्ष का परिणाम कैसे उपयोगी बन सकता है।
खेल में न केवल जीतने का मामूल्य होता र्ह बल्कि प्रत्येक खिलाडी को खेलने का आनन्द लेना चाहिए। खेल के माध्यम से हम अपने जीवन को सफल और पूरा कर सकते है। उन्होने कहा कि प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर के सपने को साकार करने के उद्देष्य से भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों पर ग्राम पंचायत स्तर की कबड्डी प्रतियोगिताएं कराई जा रही है। ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता टीम को 5100 रू0 एवं उप विजेता टीम को 2100 रू0 का पुरूस्कार दिया जा रहा है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता रही टीमों के मध्य भरतपुर विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता होगी,जिसके विजेता टीम को एक लाख रूपए व षील्ड तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए व षील्ड प्रदान की जाऐंगी। टीम यष अग्रवाल के प्रभारी गौरव बंसल छोटू ने बताया कि टीम यश अग्रवाल के द्वारा कराई जा चुकी ग्राम पंचायत स्तर कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम के अनुसार गांव नगला बरेला,पीपला,नौगावं,सूती ने भरतपुर विधानसभा स्तर पर प्रवेष कर लिया है।
वही गांव मोरोली कलां में चल रही टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का तीसरा मुकावला गांव सोगर एवं अजान के मध्य हुआ,जिसमें सोगर टीम 9 विकेट से विजयी रहा। चौथा मुकावला नगला माना एवं रसूलपुर के मध्य हुआ,जिसमें 8 रन से रसूलपुर विजयी रहा। दूसरे चरण में गांव मोरोली कलां,रसुलपुर,सोगर ने प्रवेष प्राप्त कर लिया।
reporter- ashish verma