भरतपुर। लॉयन्स क्लब भरतपुर क्राउन द्वारा रविवार को शिव शक्ति मैरिज होम में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शिक्षकों का सम्मान किया।
सम्मान के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुये डॉ. गर्ग ने कहा कि शिक्षक शिक्षा के अलावा समाज व देश के विकास में योगदान देते हैं। ऐसी स्थिति में समाज उन्हें सम्मान की दृष्टि से देखता है किन्तु शिक्षकों को चाहिए कि वे ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे उनकी छवि खराब हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में आगे बढने के अवसर आते हैं। ऐसे अवसरों को पहचान ने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि समाज में शिक्षक व चिकित्सकों का सर्वाधिक सम्मान किया जाता है। उन्होंने सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों को बधाई देते हुये कहा कि वे और अधिक लगन व मेहनत करें। जिससे उन्होंने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिल सके। कार्यक्रम में बृज भाषा अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आरके शर्मा, कर्नल हेमेन्द्र बंसल, आशुतोष वशिष्ठ, रीजनल चैयरपर्सन रामकुमार गुप्ता, लॉयन क्लब बृज के अध्यक्ष राकेश मित्तल, अमित सिंघल, संजय शर्मा, कोषाध्यक्ष रिजवान खान, रेनूदीप गौड़ आदि विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा