भरतपुर, 30 सितंबर 2023 | आज किला स्थित जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब में भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सचिव अनुराग गर्ग के मुख्य अतिथि एवं क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कौशलेश शर्मा की अध्यक्षता में राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित राजस्थान कप ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 में पदक विजेता खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करने के लिए उत्साहवर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर डीग उप जिला शारीरिक शिक्षक गंगा सिंह गुर्जर, उद्योगपति दीनदयाल सिंघल, संस्था अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा, ताइक्वांडो संघ अध्यक्ष पवन पाराशर, नितिन जैन, लाइन शंकर लाल गुप्ता, मनोज तिवारी एलआईसी, नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा मौजूद रहे।
टाईगर क्लब सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर ने बताया कि राजस्थान ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 का आयोजन राजस्थान ताइक्वांडो एसोसिएशन अध्यक्ष उत्तम सैनी एवं सचिन लक्ष्मण सिंह हाडा के मार्गदर्शन में सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 23 से 24 सितंबर को आयोजित हुई थी। प्रतियोगिता में क्योरुगी एवं पूमसे के सब जूनियर, क्रेडिट, जूनियर एवं सीनियर महिला व पुरुष वर्ग शामिल थे। खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा प्रतिभा शर्मा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने प्रतियोगिता में पदक प्राप्त सभी खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रदान की एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मुख्य अतिथि भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के सचिव अनुराग गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि टाईगर क्लब के खिलाड़ियों ने यह सिद्ध कर दिया कि यदि साध्य मजबूत हो तो साधन कोई मायने नहीं रखते। बेटियों को सकारात्मक सोच के साथ अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करने की आवश्यकता है। उद्योगपति दीनदयाल सिंघल ने कहा कि नियमित अभ्यास से सफलता प्राप्त होती है। डीग उप जिला शारीरिक शिक्षक गंगा सिंह गुर्जर ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई और खेल के दौरान एकाग्रता रखनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव व एन.आई.एस कोच दीप्ति शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन ताइक्वांडो अध्यक्ष पवन पाराशर ने किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने बताया कि क्योरूगी वर्ग में पायल कुमारी , ऐश्वर्य शर्मा, शौर्य फौजदार ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया, गोल्डन सिंह, गौरव शर्मा, शांतनु कुमार, राम्या शर्मा ने रजत पदक। मुदित सोनी, शांतनु, गौरव कुमार, दया शंकर गर्ग, रोहिल, दीक्षा एवं लवली माहोर ने कांस्य पदक प्राप्त किए। पूम्से वर्ग में राम्या शर्मा, दयाशंकर गर्ग, शौर्य प्रताप सिंह, रोहित शर्मा एवं ऐश्वर्य शर्मा कांस्य पदक हासिल किए। उपस्थित अभी अतिथियों ने विजेता खिलाडियों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।