भरतपुर 25 सितंबर 2023 को राजपूत महासभा की बैठक श्री राजपूत महासभा भवन भरतपुर में लक्ष्मण सिंह रत्नावत ने अध्यक्षता की मुख्य अतिथि राम सिंह चंदलाई ने की राजपूत सभा भवन जयपुर के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह बगड़, वीर सिंह शेखावत,लोकेंद्र सिंह लोटवारा जी प्रभारी भरतपुर के विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बैठक हुई। सामाजिक,आर्थिक व राजनीतिक परिपेक्ष में राजपूत समाज का दायित्व के विषय पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर राम सिंह चंदलाई जी द्वारा बताया गया कि राजनीतिक चेतना के लिए समाज की एकता पर जोर देने का आह्वान किया और अधिक से अधिक मतदान करने के लिए समाज के लोगों से कहा आने वाले समय में विधानसभा चुनाव आ रहे हैं और राजपूतों की जिले से भागीदारी विधानसभा में होनी चाहिए अगर राजपूत समाज को राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा टिकट नहीं दिया जाता है तो हम उनके साथ नहीं रहेंगे जो हमारे समाज का साथ देगा हम उसके साथ हैं भरतपुर जिले में विधानसभा कामां से रविंद्र पाल परमार जी को राष्ट्रीय पार्टियों द्वारा टिकट देना उचित रहेगा।
स्वागत भाषण रेवेंद्र सिंह पना जिला अध्यक्ष राजपूत सभा द्वारा किया गया संचालन गीतम सिंह परमार द्वारा किया गया
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष अमर सिंह जादौन, ध्रुव सिंह जादौन, रूप सिंह परमार पूर्व जिला मंत्री, निरंजन सिंह राजावत,पुष्पेंद्र सिंह कुशवाह, जय सिंह परमार,केदार सिंह सिकरवार जिला महामंत्री,बजरंग सिंह रत्नावत, सुरेश परमार,अजय सिंह जादौन ,गोपाल सिंह नरूका,ओमप्रकाश परमार, शेर सिंह सिसोदिया,महिपाल सिंह जादौन आदि राजपूत समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा