कोली समाज जागृति संस्थान की ओर से कोली समाज की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यातिथि सुभाष गर्ग ,चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार, अध्यक्षता सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर ने की। विशिष्ठ अतिथि बीना महावर आयुक्त नगर निगम भरतपुर, गणपत माहौर कमांडेंट आर ए सी बटालियन, रमेश महावर ज्वाइंट डायरेक्टर सिंचाई विभाग रहे।

मंत्री जी को चांदी का मुकुट, साफा पहनाकर सम्मान किया। प्रतिमा भेंट की अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर, साफा फहनाकार झलकारी बाई की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। सर्वप्रथम मां सरस्वती, महात्मा गोतम बुद्ध, कोली समाज की वीरांगना झलकारी बाई , बाबा भीमराव अंबेडकर, जी की प्रतिमा के समक्ष अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में 10वी में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं राधिका,शिवकुमार को 20 ग्राम चांदी का सिक्का, 12 वी में जिले में प्रथम आने वाले छात्र फिरोज कुमार , छात्रा कुमकुम को फाइल कबर, 200 रूपये , प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। 10वी के 35 ओर 12 वी के 33 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में सरकारी नौकरियों में नवनियुक्त प्रतिभाओं, जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर सुभाष गर्ग जी ने कहा की समाज को शिक्षा की ओर अग्रसर करे। बेटियों को अधिक से अधिक शिक्षित किया जाना जरूरी है समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने की जरूरत है। सुमन कोली ने कहा की अभी भी समाज को अंधविशासो से मुक्ति पाने की जरूरत है, समाज को महिलाओ को शैक्षिक, राजनैतिक, आर्थिक क्षेत्र ने आगे लाने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारी शक्ति वंदन एक्ट बना कर एक नारी युग की शुरुआत कर दी है।

इस मौके पर कोली समाज जागृति संस्थान के अध्यक्ष रूपसिंह जी , कमालसिंह ,अशोक कोली सरपंच , महावर,श्यामलाल महावर , रमेश महावर, मोहनसिंह ,लखीराम कोली, नाथोलीराम , तेजसिंह , पंकज कोली , गोपाल महावर, महेशचंद ,डालचंद बरौली,आदि आयोजको के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा