भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने गांव पीपला में पहुंचकर गत दिन हुए अग्निकाण्ड के पीडित दुकानदारों से मिले और आगजनी से हुए नुकसान का जायजा लेकर सरकार व प्रशासन से पीडित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने की मांग की।
यश अग्रवाल ने बताया कि गांव पीपला में गत दिनों इसी गांव के सतीश ठाकुर की मोबाईल, शिशुपाल की फोटो स्टूडियो तथा रघुवीर की किराना व फल की दुकानों में आग लग गई, जिस आगजनी से उक्त तीनों दुकानों का लाखों का नुकसान हो गया।
अग्नि पीडित दुकानदारों को सरकार व प्रशासन को मुआवजा देना चाहिए, जिससे ये दुकानदार दुबारा दुकानों को खोल कर अपने परिवार का लालन-पालन कर सकें।
इस अवसर पर टीम यश अग्रवाल के गौरव बंसल छोटू, रजत शर्मा आदि मौजूद थे। इसी दिन यश अग्रवाल व उनकी टीम ने गांव बरसो, नगला बरताई, पीरनगर, चांदमाली नगला, नगला हीस आदि गांव में भी पहुंच कर ग्रामीणें से मुलाकात की और केन्द्र सरकार की आमजन के लिए हितकारी योजनाओं की जानकारी दी, वहीं राजस्थान के कांग्रेस सरकार के गुजरे पौने पांच साल में हुए भ्रष्टाचार, अपराध, दुष्कर्म, मंहगाई, पेपर लीक, बेरोजगारी आदि की विस्तार से अवगत कराया तथा ग्रामीण क्षेत्र की सडक, शिक्षा, पेयजल, बिजली आदि की समस्याओं का क्षेत्रीय विधायक व राज्यमन्त्री डॉ सुभाष गर्ग और राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया।
संवाददाता- आशीष वर्मा