भरतपुर दिनांक 24 सितंबर 2023 को आदर्श विद्या मंदिर केशव नगर में आयोजित किया जाएगा सम्मेलन की तैयारी को लेकर महिला समन्वय की विभाग संयोजिका सोनिला गौड़ ने आदर्श विद्या मंदिर जवाहर नगर भरतपुर में प्रेस वार्ता की।
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए महिला समन्वय विभाग की संयोजिका सॉनैला गौड़ ने कहा कि कि सम्मेलन में भरतपुर डीग और धौलपुर की महिलाएं सम्मिलित होगी।  कार्यक्रम में भारतीय संस्कृति में स्त्री चिंतन और आधुनिक समाज में नारी की भूमिका विषय पर चर्चा होगी। साथ ही कार्यक्रम में चंद्रयान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला वैज्ञानिकों  के चित्रों के साथ सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे।
सॉनैला गौड ने बताया कि डीग भरतपुर और धौलपुर में विविध स्थान पर प्रवास करके महिलाओं के पंजीकरण का काम किया गया है लगभग 1500 महिलाओं के सम्मेलन में आने की संभावना है। ने बताया कि सम्मेलन में लघु कुटीर उद्योग व हैंडीक्राफ्ट को प्रोत्साहित करने हेतु निशुल्क स्टॉल्स उपलब्ध करवाई जाएगी जिसमें वह अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर सकती हैं।  बिल्कुल प्लास्टिक मुक्त रहने वाला है।
सोनिला गौड़ ने बताया कि यह सम्मेलन प्रातः 10 से दोपहर 4:00 बजे तक चलेगा जिसमें सारी व्यवस्थाएं महिलाओ द्वारा ही संभाली जाएगी। सम्मेलन में राजस्थान की प्रेरणादाई महिलाओं के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी यह सम्मेलन महिलाओं का महिलाओं के द्वारा महिलाओं के लिए आयोजित किया जा रहा है। सम्मेलन स्थल पर तत्काल पंजीकरण की व्यवस्था भी रहेगी।
प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से समन्वय की सहसंयोजक लाक्षकी चौधरी,प्रवास प्रमुख अनीता सिंह, कार्यक्रम नियंत्रक कुसुम सिंह, कार्यक्रम प्रमुख वेदवती आर्य आदि मौजूद रही।
संवाददाता- आशीष वर्मा