भरतपुर, 20 सितम्बर, 2023 |आज1100 महिलाओं की जल कलश मंगल यात्रा शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में गायत्री परिवार भरतपुर द्वारा निकाली जाने वाली कलश यात्रा का शुभारंभ स्थानीय विधायक व राज्य मंत्री डा. सुभाष गर्ग करेगें. यज्ञ शाला का निर्माण अन्तिम चरण में है. प्रचार प्रसार प्रभात फेरी व मशाल जुलूस के माध्यम से विभिन्न कॉलोनियों तथा शहर में चल रहा है. धौलपुर, करौली, अलवर के गायत्री परिजन अपना समय दान देने के लिए आ गए हैं.
गायत्री महायज्ञ की व्यवस्थाओं में ज्ञानेंद्र इंजीनियर अलवर, सुरेश पाराशर संयोजक यज्ञ शाला, नरेन्द्र जोशी उपजोन प्रभारी, श्यामसिंह जोन प्रभारी, पुष्कर, श्यामसुन्दर कुम्हेर, रेखा वर्मा पूरी टीम ने यज्ञ शाला के निर्माण कार्य पूर्ण किया. महिलाओं की टीम तारादेवी, शशि वाला, कमलेश खटाना, सरोज, सविता, कमलेश, डा. गिरीश शर्मा “प्रभारी कलश यात्रा, देवेन्द्र चामड, कौशलेश शर्मा, डा. सुशील पाराशर, डा. भगवान सिंह, अनिल पांचाल, विनीता, डा. जयसिंह कहरवाल, खूबी राम, ललित सिंघल, चन्द्र प्रकाश जसोरिया, राम गोपाल आदि सभी गायत्री परिवार के परिजनों ने पूरी कर्तव्य निष्ठा से गायत्री महायज्ञ की व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया.
संवाददाता- आशीष वर्मा