भरतपुर, 20 सितम्बर 2023। यश अग्रवाल एवं उनके टीम ने रंजीत नगर बी-1 स्थित निजि कार्यालय पर भाजपा नेता यश अग्रवाल के सानिध्य में आलिंगन फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय सन्त महामण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वर नाथ महाराज तथा उनके साथ आए अन्य सन्तों का पुष्प माला व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। इस अवसर पर प्रवचन करते स्वामी हितेश्वर नाथ महाराज ने कहा कि सनातन धर्म ही विश्व का सबसे बडा धर्म है, सनातन धर्म मातृ भूमि की रक्षा, देशभक्ति, समाज सेवा, मानव सेवा, जीव-जन्तुओं की सेवा, भाई-चारा आदि का ज्ञान सिखाता है।
उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के विरूद्ध बोलने वाला व्यक्ति मानव की श्रेणी में नहीं आता, वह व्यक्ति दुष्ट प्रवृति व राक्षस की श्रेणी में आता है। ऐसे व्यक्ति से हमेशा दूर रहें और सनातन धर्म के विरूद्ध बोलने व्यक्ति से भी दूरी बनाएं, जो सनातन धर्म के विरूद्ध बोलता है उसे सनातन धर्म की परिभाषा भी नहीं मालुम। ऐसा व्यक्ति राजनीति का लाभ उठाने के लिए बिना सोचे समझे कुछ भी बोल सकता है। उन्होंने कहा सनातन धर्म के तहत प्रत्येक इन्सान को माथे पर टीका लगाना और हाथ में कलाया अवश्य बांधना चाहिए, ये सनातन धर्म की पहचान है।
सनातन धर्म की पालना करने वाला व्यक्ति देशभक्त, मानव सेवी, समाज सेवी होता है। उन्होंने कहा कि इन्सान को सुखी जीवन व्यतीत करने के लिए प्रभु का गुणगान करना चाहिए, गौ वंश की सेवा करनी चाहिए, समय पर जरूरत मन्दों की मदद करनी चाहिए, देशभक्ति व समाज सेवा की भावना रखनी चाहिए, गरीब व कमजोर व्यक्ति का कभी शोषण नहीं करना चाहिए, प्रकृति व मूक-बधिर जीव-जन्तुओं की रक्षा करनी चाहिए, जो ऐसा करता है और इनकी पालना करता है, वह व्यक्ति ईश्वर का परम भक्त होता है और जीवन में कभी कष्ट नहीं भोगता। भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम के सदस्य गौरव बंसल छोटू, एमएसजे कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पवन चिकसाना आदि ने महा मण्डलेश्वर स्वामी हितेश्वर महाराज अपने साथ लाए श्री हनुमान प्रतिमा की पूजा-अर्चना करने के बाद सन्त समाज का स्वागत किया।
संवाददाता- आशीष वर्मा