श्री राम सेवक ट्रस्ट समिति रजिस्टर्ड द्वारा कोलकाता से लाई गई 5:15 फूटी श्री दाता गणेश की भव्य मूर्ति की पूजा अर्चना प्रातः 9:00 बजे नुमाइश रोड स्थित एस्कॉर्ट कंपनी पर पंडित धरनी दरजी एवं शिव शंकर के सहयोग द्वारा पूरे विधि विधान एवं मंत्रोचारण के साथ भरतपुर जिला व्यापार महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता के मुख्यअधित्ये में उपस्थिति संस्था कार्यकारिणी के सदस्यों एवम भार से पधारे

सहयोगी संस्थायो से पदाधिकारी गण, परचून संघ अध्यक्ष, ऑटोमोबाइल अध्यक्ष,के सहयोग से संपन्न हुई तत्पश्चात दाता गणेश के प्रतिमा एक विशाल शोभायात्रा के रूप में प्राप्त 10:30 बजे शुरू होकर लक्ष्मण मंदिर चौक पर स्थापित की गई इसी दिन लक्ष्मण मंदिर चौक पर विशेष रूप से ब्रज के कारीगरों द्वारा तैयार की गई स्टेज एवं सेट पर 6:30 बजे दाता गणेश की यह भव्य प्रतीमा भरतपुर के धर्म प्रेमी जनता के लिए दर्शनाथ स्थापित की गई

जो कार्यक्रम मध्य रात्रि तक चला रात्रि 9:00 बजे महा आरती का आयोजन भरतपुर जिला व्यापार महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता संभागीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल प्रमुख उद्योगपति श्री हरि ऑयल इंडस्ट्रीज के मालिक रविंद्र अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल एवं भूतपूर्व जिला परिवहन अधिकारी सुधीर बंसल द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न कराई श्री दाता गणेश के समक्ष 31 000 लड्डुओं की बुक प्रसादी लगाई गई इसी दिन लक्ष्मण मंदिर पर इंडियाज गॉट टैलेंट के प्रतियोगी द वेरियस ग्रुप द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां भरतपुर की धर्म प्रेमी जनता के लिए आयोजित की गई

द वॉरियर्स ग्रुप के कोरियोग्राफर सागर ने बताया कि उन्होंने सर्वप्रथम गणेश वंदना तत्पश्चात शिव नृत्य एवं हनुमान चालीसा नृत्य एवं 22 बच्चों के समूह ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी इंडिया गॉट टैलेंट एवं सोनी टीवी पर का प्राइम टाइम का संचालित कार्यक्रम है

भरतपुर की जनता ने द वॉरियर्स ग्रुप द्वारा दी गई परिस्थितियों पर गिर्राज महाराज के जयकार एवं तालियां बजाकर भरपूर आनंद लिया व्यवस्थाओं में सहयोग रूप में उपाध्यक्ष ज्ञान सिंह करोला ,सचिव भरत बंसल, कोषाध्यक्ष निखिल खंडेलवाल, सदस्य में अजय शर्मा बॉबी , मनीष सिंघल ,मनीष अग्रवाल, वीरेंद्र बिंदल, विवेक गुप्ता जोली, पियूष बंसल, कमल बंसल ,उदित गोयल ,रवीश बंसल अखिल अग्रवाल , बॉबी ,देवेंद्र अग्रवाल रौनक कोठारी आदि ट्रस्ट सदस्य उपस्थित रहकर सहयोग किया

संवाददाता- आशीष वर्मा