भरतपुर, हरि ऑयल मीलस् (सेठ स्वर्गीय हरिचरण लाल अग्रवाल) एवं समाज सेवी यश अग्रवाल परिवार की ओर से श्री गणपति महोत्सव मनाया गया और श्री गणेश की पूजा-अर्चना कर विश्व शान्ति, मानव कल्याण देश व प्रदेश की खुशहाली आदि की कामनाएं की गई।

यश अग्रवाल ने कहा कि श्री गणेष चतुर्थी सभी के जीवन में खुषहाली लाए। इनके परिवार के द्वारा निज निवास पर श्री गणपति की पूजा-अर्चना की गई।

इसी दिन देर सांय लक्ष्मण मन्दिर चौक पर श्री राम सेवक ट्रस्ट समिति एवं श्री गणेश जी महाराज के सेवकों के द्वारा श्री गणपति महाराज का भव्य दरवार सजाया गया और छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जयपुर, मथुरा, भरतपुर, आगरा, वृन्दावन आदि स्थान के कलाकारों ने प्रस्तुतियां दी।

जिन प्रस्तुतियों को देखकर दर्शकगण भाव-विभोर हो गए। श्री गणपति महाराज की महा आरती में सेठ स्वर्गीय हरिचरण लाल अग्रवाल का परिवार, सर्राफा मार्केट, लक्ष्मण मन्दिर, कोतवाली, पुराना लक्ष्मण मन्दिर, जामा मस्जिद आदि स्थान के व्यापारी सहित जिला व्यापार महा संघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ नागरिक भी शामिल हुए।

श्री राम सेवक ट्रस्ट समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों के द्वारा अथिति तथा शहर के प्रमुख व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

संवाददाता- आशीष वर्मा