भारतीय जनता पार्टी भरतपुर की जिला कार्यसमिति की बैठक प्रातः 10.00 बजे भाजपा कार्यालय पर मुख्य अतिथि सभाग प्रभारी श्री हेमराज मीणा के सानिध्य में की गयी बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री ऋशि बंसल द्वारा करते हुये कहां कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की दिनांक 25.09.2023 को जयपुर में होने वाली आमसभ पर विषेश चर्चा की जानी है।

जिसमें सभी ने एक राय होकर उक्त सभा में भरतपुर जिले से 18000 कार्यकर्ता जाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत भरतपुर जिले के कुल 1756 बूथों से प्रत्येक बूथ से 11 कार्यकर्ता जायेंगे, जिसके तहत प्रत्येक षक्ति केन्द्र पर एक बस की व्यवस्था की जावेगी। जिसमें भरतपुर जिले से 250 बसों को 248 षक्ति केन्द्र पर लगाया जावेगा। इसकी अतिरिक्त निजी व छोटे वाहनों से भी जयपुर जाने का लक्ष्य भी रखा गया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस सेवा सकल्प सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकताओं द्वारा किये गये रक्तदान के कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा हुयी जिसमें सभाग प्रभारी श्री हेमराज मीणा जी द्वारा उक्त रक्तदान में भरतपुर जिला से कुल 2977 यूनिट रक्त अब तक कार्यकताओं द्वारा दान किये जाने पर हर्श व्यक्त करते हुये कहां कि भरतपुर की आन बान एवं षान की परम्परा रही है इसी परम्परा के तहत युवाओं में हर विशम परिस्थिति में अपना योगदान देने को तैयार रहता है।

जिलाअध्यक्ष श्री ऋशी बसंल द्वारा बैठक के दौरान परिवर्तन सकल्प यात्रा में हुये कुल 83 स्वागत 13 स्वागत सभा ,03 आम सभा के आयोजित होने की जानकारी दी एवं उपस्थित जन समूह की रिर्पोट विस्तृत रूप से पेष की तथा उक्त परिवर्तन सकल्प यात्रा में कार्यकताओं द्वारा जिस जोष के साथ तन मन तथा धन से सहयोग किया गया है उसके लिये उपस्थित सभी कार्यकतओं का आभार जिलाध्यक्ष ऋशी बसंल द्वारा व्यक्त किया गया।

जिला प्रवक्ता श्री अषोक सिंघल के अनुसार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सभा में कुल 5 लाख से अधिक कार्यकर्ता सम्पूर्ण राजस्थान से पहुँचेंगे, भरतपुर जिले के कार्यकर्ताओं की सूचना का एकन्द्रीकरण कमालपुरा वॉर्डर पर करने का निश्चय किया है।

उक्त बैठक में भाजपा के जिला प्रभारी गोवर्धन सिहं जी ,पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ,सतेन्द्र गोयल ,रविन्द्र जैन महामंत्री मनोज भारद्वाज, मोहन रारह, अषोक सिंघल, ष्याम सुन्दर गौड ,पुश्पेन्द्र कुषवाह, रज्जन सिंह महुआ, पंकज बिजवारी, राजू कटारा, दुर्गेष बूटौलिया, अरविन्द पाल , उत्तम षर्मा, गौरव कुमार, अमर सिंह राजपूत, राकेष सर्राफ ,नरेन्द्र सिहंल ,उमाषंकर षर्मा ,हमवीर सिहं ,कुलदीप पोशवाल ,मुकेष सिहंल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

संवाददाता- आशीष वर्मा