भरतपुर, गांव हथेनी में अयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता यश अग्रवाल एवं उनकी टीम ने भाग लेकर गांव के वरिष्ठ नागरिक का सम्मान किया और आयुष्मान प्रसादी में शामिल होकर गांव के लोगों को भाईचारा और प्रेम की भावना से निवास करने तथा यश अग्रवाल ने गांव के लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका समाधान करने के लिए विश्वास दिलाया कि अगर भाजपा सरकार आने पर उनके गांव में जितनी समस्या है उसकी प्राथमिकता से पहले ही दूर किया जाएगा और लोगों से भी अपील की मैं भी आपकी सेवा करने के लिए तत पर हूं।

मुझे भी आप अपना साथ देकर मजबूत करें जिससे मैं यहां रह कर भरतपुर की समस्याओं का समाधान कर सकूं मेरे हाथ आप मजबूत करेंगे तभी मैं कुछ कर पाऊंगा ग्राम वासियों ने भी उनका विश्वास और भरोसा दिलाया है कि इस बार आपके साथ भरतपुर क्षेत्र के ग्रामवासी कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे इस अवसर पर गौरव बंसल छोटू सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। महाप्रसादी में खीर पुरी की रसोई बनी जिसमें गांव हथेनी सहित आसपास के अनेक गांवों के लोगों ने प्रसादी ग्रहण की।

संवाददाता- आशीष वर्मा