भरतपुर 07 सितम्बर भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के नौगाया गांव के पास कदम खण्डी मंदिर के निकट गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन हुआ जिसका समापन तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने किया
इस कुश्ती दंगल में आखरी कुश्ती डॉ सुभाष गर्ग की तरफ से हुई कुश्ती दंगल के समापन के अवसर पर डॉ गर्ग ने क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे पर्व समाज में एकता एवं सौहार्द की भावना को मजबूती प्रदान करते हैं
उन्होंने कदम खण्डी मन्दिर के पास स्टेडियम बनाने के लिये पूर्व सरपंच तुहीराम के परिवारजनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस भूमि पर भव्य स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा जिसके लिये 50 लाख रुपये विधायक निधि से एवं इतनी ही राशि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी स्टेडियम के निर्माण के बाद आस पास के गांवों के युवाओं को खेल एवं पुलिस व सेना भर्ती की तैयारी के लिये स्थान उपलब्ध हो सकेगा।
डॉ गर्ग का नौगाया के मुंशी पहलवान बाल कल्याण समिति के सदस्य भूपेन्द्र शर्मा, सरपंच हरेन्द्र सिंह सहित आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। इससे पहले डॉ. गर्ग ने कदम खण्डी मन्दिर में पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की
संवाददाता- आशीष वर्मा