भरतपुर 07 सितम्बर तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने गुरुवार को करीब 10 दिन पहले शहर के बडा बाजार में गोली लगने से घायल हुए सर्राफ व्यवसायी के निवास पर पहुंचकर कुशलक्षेम ली और विश्वास दिलाया कि व्यवसायियों पर होने वाली अपराधिक घटनाओं पर सख्ती से रोक लगाई जायेगी डॉ गर्ग गुरुवार को गोली लगने से घायल हुए अजय कुमार सर्राफ के निवास पर पहुंचे और कुशलक्षेम पूछने के बाद घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जहां उन्होंने व्यापारियों की एकजुटता की प्रशंसा करते हुए कहा कि एकजुटता के कारण ही अपराधी को मौके पर ही पकड़ लिया गया जिससे शेष अपराधियों को गिरफ्तार करने में आसानी हुई।
व्यापारियों ने बताया कि वे बाजार में हुटर लगवा रहे हैं ताकि इस तरह की कोई अपराधिक घटना होने पर हुटर के माध्यम से लगातार सायरन बजने लग जायेगा जिससे सभी व्यापारी सर्तक होकर एकजुट हो जायेगे और घटना करने आये अपराधी पकड़े जा सकेंगे इस मौके पर पार्षद भास्कर शर्मा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
संवाददाता- आशीष वर्मा