भरतपुर। नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से बुद्ववार को हीरादास बस स्टेण्ड पर भी एक और मंहगाई राहत शिविर शुरू कर दिया है। साथ ही तीनों शिविरों पर एक-एक कंप्यूटर ऑपरेटर के स्थान पर पर अब दो-दो ऑपरेटर काम करेगें।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि आमजन के लिए सुविधा एवं शिविर में मौजूद भीड़ को देखते हुए एक अन्य जगह हीरादास बस स्टेण्ड स्थित आश्रय स्थल पर मंहगाई राहत शिविर शुरू करवाया है। इन शिविरों मंे अब एक कंप्यूटर ऑपरेटर की बजाह दो ऑपरेटर रस्ट्रिेशन का कार्य करेगें। साथ ही स्टोर शाखा को निर्देशित किया है कि वे जरूरत अनुसार कुर्सी, पेयजल, टेंट आदि की व्यवस्थाए किया जाना सुनिश्चित करें।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि यदि आवश्यकता पड़ती है तो अन्य जगहों पर भी मंहगाई राहत शिविर खोला जायेगा। मंहगाई राहत शिविर में दौरा करती हुई आयुक्त बीना महावर।
संवाददाता- आशीष वर्मा