भरतपुर 6 सितंबर 2023 नगर निगम की ओर से अब तक राजस्थान मिशन-2030 के लिए 4380 नागरिकों से सुझाव पत्र भरवायें गये हैं। आयुक्त बीना महावर ने बताया के राजस्थान साल-2030 में प्रदेश कैसा होना चाहिए, इसके लिए शहरी वासियों से जुड़कर इस संबंध में सुझाव, परिकल्पना, विचार आदि मांगे गये हैं, जिसके तहत अब तक करीब 4380 लोगों से सुझाव पत्र नगर निगम कर्मियों के माध्यम से अलग-अलग वार्डो में रहने वाले निवासियों से भरवाये हैं।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि राजस्थान मिशन-2030 के लिए कोई भी नागरिक ऑनलाइन एवं आफलाइन माध्यम से सुझाव दे सकता है। नगर निगम स्तर पर सभी 65 वार्डो में जमादारों, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गांरटी योजना के मैट, इन्दिरा गांधी रसोई योजना के लाभार्थियों, डे-एनयूएलएम के कर्मियों एवं अन्य के द्वारा सुझाव पत्र भरवाये जा रहे है। यह कार्य अभी जारी रहेगा।
संवाददाता- आशीष वर्मा