अजमेर में नेशनल हाईवे 8 पर बुधवार सुबह एक चलते कंटेनर में अचानक आग लग गई। इससे कंटेनर में मौजूद ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना सुबह 5.20 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तबीजी गैस प्लांट भी घटना स्थल से महज 100 मीटर की दूरी पर है। यहां भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौजूद थीं। लेकिन, अजमेर से दमकलें बुलाई गईं। उन्हें मौके पर पहुंचने में 1 घंटा लग गया। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया।
थाना प्रभारी, मांगलियावास सुनील टाड़ा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की गाड़ी को बुलाया गया। कंटेनर में आग लगने से जयपुर फागी निवासी हनुमान माली की जिंदा जलने से मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कंटेनर अजमेर से ब्यावर की ओर जा रहा था। जिसमें नई बाइक लदी हुई थी। वह भी पूरी तरह जल गयी।
इस दौरान सुबह-सुबह हाईवे पर जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क किनारे कराया। फिलहाल पुलिस ट्रक में आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। चालक के शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।