भरतपुर 28 अगस्त 2023 भारतीय जनता पाटीर् के जिला उपाध्यक्ष सुनील गोयल प्रधान द्वारा आयोजित ‘‘रिश्ते वही सोच नई’’ व्याख्यान कायर्क्रम में मुख्य वक्ता निशा चाड्क्य ने वतर्मान समय में सामाजिक एवं पारिवारिक चुनौतियों पर बोलते हुए मुख्य रूप से तीन बिन्दुओं पर चर्चा की।
1- विवाहित रिश्तों में कडवाहट के कारण एवं निवारण
2- माता पिता व बच्चों के बीच बढ़ता तनाव एवं मतभेद
3- आज की युवा पीढ़ी के साथ मिलकर रिश्तों को फिर कैसे खुशनुमा मनाया जाये।
इन समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने कहा कि सामंजस्य, एवं समय रिश्तों को बचाने की महत्वपूणर् कढ़ी है। निशा चाडक्य ने अपने व्याख्यान में बताया कि संस्कार दिये नहीं जिये जाते हैं। हमारे पास पैसा, गाडी, बंगला शौहरत सब कुछ है। भौतिक सुख साधनों में वृद्धि हुई परन्तु कडवा सच यह है कि रिश्तों में विखराब मनमुटाव और छोटी छोटी बातों पर लडाईयाॅ बढ़ती चली जा रही हैं। समय के साथ हमें हमारी सोच में नयापन आध्ैर परिवतर्न लाना जरूरी है। ताकि वतर्मान पीढ़ी के साथ सौहादर् एवं तालतेल बना रहे।
कायर्क्रम संयोजक सुनील प्रधान ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि लोगों में धैयर् एवं सहनशीलता की कमी आ गई है। ऐसी परिस्थिति में हमारा यह दायित्व बनता है कि हम स्वचिंतन करें, परिवार एक साथ बैठ कर खाना खाये, विचारों का आदान प्रदान कर सबकों मौका मिले ताकि आपसी सम्बन्ध बंढे ।
प्रांत कायर्वाह महेन्द्र सिंह मग्गो, विभाग कायर्वाह भागीरघ्थ सिंह, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, जिला जाट महासभा अध्यक्ष डा0 प्रेम सिंह कुन्तल, क्रय विक्रय अध्यक्ष गोपाल सिंह, राजपूत समाज के अध्यक्ष देवेन्द्र परमार लघु उद्योग भारतीय महिला इकाई अध्यक्ष कविता गोयल, सचिव हरप्रीत कौर, मनोज खण्डेलवाल, पाषर्द श्याम सुन्दर गौड, कमल किशोर, दिनेश हलैना, इतिहासकार रामवीर सिंह वमार्, मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंघल, उमाशंकर शमार्, विष्णु लोहिया, गोविन्द ठेई, नरेश शमार्, राजीव चैधरी, विष्णु गुप्ता, प्रदीप शमार्, राकेश गुप्ता, मिलन अग्रवाल, पवन गोयल, अनुराग तमरौली, राजेश बिलौठी, सियाराम पंच जाटौली, रोहित बंसल, केशव बंसल आदि उपस्थित थे।

REPORTER- ASHISH VERMA