राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित श्रीगंगानगर में 11 से 13 अगस्त 2023 तक आयोजित राज्य सीनियर महिला चैंपियनशिप 2023 में भरतपुर की महिला फुटबॉल टीम ने विजय हासिल की।

विजेता टीम की खिलाड़ी गार्गी सिंह चौधरी का उनके गांव शेखपुर (बयाना) में दिनांक 27.08.2023 को उनके ग्रामवासियों द्वारा गांव शेखपुर में जोर शोर से स्वागत किया गया। ग्रामवासियों ने जगह जगह बेटी एवं उनके कोच श्री हीरेंद्र सिंह जाट,भरतपुर का स्वागत किया तथा मिठाई खिलाकर प्रसन्नता जाहिर की। गांव बुजुर्गों,महिलाओं एवं बच्चों ने भी साफा बंधाकर स्वागत किया एवं भरतपुर जिले का नाम रोशन करने पर बेटी को बधाई दी।

इस मौके पर गांव के श्री मुख्तयार सिंह,घनश्याम नगला मई,भीमसिंह खेरली,भोला भगत जी,समयसिंह एवं दिनेश मास्टर,वीरेंद्र सिंह, जग्गो,हरचंदी,रामनिवास, राहुल पंडित जी,शेरसिंह,कमलसिंह,गोविंदा, महाराजसिंह,भगवानसिंह उर्फ भगन,मोहनसिंह,गोपाल, चत्तो,मिश्री,अरुण, बिज्जो, रामरस,रामप्रसाद,शोभा,भगवानसिंह,जवाहरी,वकील,तुलसी, ओमी पंडित,भूरी,बीरीसिंह, नबाब ,गुमान,साहबसिंह,जयसिंह, रतन,श्रीराम,मेबसिंह,प्रकाश, प्रवीण,देवांश,प्रिंसी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।महिलाओं ने खुशी जाहिर करते हुए डी जे पर डांस किया एवं मिठाईयां बांटी।

गार्गी के पिता मोहकम सिंह एवं ताऊ जी रणधीर सिंह ने बताया कि गार्गी की शुरू से ही फुटबाल में रुचि रही है तथा केंद्रीय विद्यालय की छात्रा रही गार्गी ने पूर्व में KV में भी संभाग स्तरीय टीम में दो बार गोल्ड मेडल जीते और राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभागिता की।

सभी बुजुर्गों और ग्रामवासियों ने बेटी को आशीर्वाद दिया और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गार्गी के पिता KVS में अधिकारी पद पर हैं तथा गार्गी ने इस जीत का श्रेय उनके जिला फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारी,श्री कृपाल ठेनुआ,श्री अरविंद पाल, हीरेंद्र कोच, पिता एवं मां अमरेश सिंह को दिया।