भरतपुर। नगर निगम आयुक्त बीना महावर ने बिजली षाखा की समीक्षा की है। लाइट व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए आयुक्त महावर ने लापरवाही बरतने पर एक साथ चार फर्मों को नोटिस जारी किया है।
आयुक्त बीना महावर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एवं अन्य माध्यमों से षिकायत मिली थी कि समय पर लाइट नहीं जलती है। कई जगहों पर लाइट बंद रहने के कारण अंधेरा रहता है। जिसके चलते आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
लाइट व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कोई रियायत नहीं बरती जायेगी। आयुक्त ने लापरवाही बरतने वाली चार फर्मों को नोटिस जारी कर जबाव मांगा है। आयुक्त ने बताया कि तिरंगा लाइट देखरेख वाली फर्म, डेकोरिटिव पाॅल एवं लाइट मरम्मत वाली दो फर्म, टाइमर का कार्य करने वाली एक फर्म को चिन्हित कर कार्य में गंभीरता बरतने के निर्देष दियें है। साथ ही विद्युत तकनीकी अधिकारियों को प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिये है।
संवाददाता- आशीष वर्मा