भरतपुर,25 अगस्त 2023। जनसेवक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम सहित भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों की मूलभूत समस्याओं को लेकर गत दिनों जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को डाक द्वारा ज्ञापन भेजा गया,जिन ज्ञापनों का अब असर होने लगा है।
गांव पीपला के ज्ञापन को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ललित कुमार ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आदि को आदेष जारी कर ज्ञापनों के बिन्दुओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए है।
सीएमओं से आदेष पत्र जारी होने से जिले के कई सरकारी महकमों में खलबली मची हुई है। जनसेवक यश अग्रवाल ने बताया कि भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित सम्बन्धित विभागों को डाक द्वारा ज्ञापन भेजे गए और जिला कलक्टर को भी ज्ञापन सौंपा गया।
उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय के संयुक्त सचिव ललित कुमार ने 18 अगस्त 2023 को आदेश पत्र क्रंमाक 56884 जारी करते हुए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आदि को ज्ञापनों के बिन्दुओं पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देष दिए है।
उन्होने बताया कि ग्राम पंचायत पीपला में सडक,जल निकासी एवं पेयजल आपूर्ति घरों तक नही पहंुचा जाना के संदर्भ में ज्ञापन भेजा गया। उन्होने बताया कि गांव पीपला के अलावा गांव रामपुरा, मल्लाह, जाटौली रथभान,मौरोली खुर्द,नगला विलोठी,धौरमुई,मंहगाया आदि गांवों की समस्याओं को लेकर तथा ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान कराने केलिए ज्ञापन भेजे गए।
सभी गांवों की समस्या से राज्य सरकार, प्रशासन तथा सम्बन्धित विभागों को अगवत कराया गया। जिससे ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान हो सके।
संवाददाता- आशीष वर्मा