भारतीय किसान संघ का दल रमनसिंह कसौदा जिला अध्यक्ष की अगवाई में मंडी में किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु मंडी सचिव से वार्ता की। भारतीय किसान संघ जिला मीडिया प्रभारी इंजीनियर घमंडीसिंह नहारौली ने बताया कि सरसों मंडी भरतपुर में सरसों के भाव को लेकर आए दिन समस्या होती रहती है जबकि सरसों के भाव एक ही खुलना चाहिए इसके लिए मंडी सचिव महोदय से भारतीय किसान संघ दल की वार्ता हुई तथा सरसों के भाव को लेकर मंडी सचिव एवं जिला व्यापार संघ अध्यक्ष शंकर लाल महोदय ने समस्या के निराकरण हेतु जल्दी ठोस कदम उठाया जाएगा एवं उक्त समस्या का जल्दी निराकरण का आश्वासन दिया गया

इसके साथ-साथ भारतीय किसान संघ भरतपुर का जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन 2 से 3 सितंबर सुबह 10:00 बजे नवीन मंडी यार्ड किसान भवन भरतपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें भरतपुर जिले की समस्त तहसीलों के पदाधिकारी भाग लेंगे। भारतीय किसान संघ का यह है आवासीय अभ्यास वर्ग प्रतिवर्ष साल में एक बार आयोजित किया जाता है जिसमें किसानों को उन्नत खेती जैविक खेती एवं आधुनिक खेती के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षित किया जाता है।

इस अवसर पर रमनसिंह कसोदा मोहनसिंह सेत राजेश कंजौली शेरसिंह राजावत कलुआराम बनेसिंह सरपंच जलसिंह बुराबई राहुल उवार देवेश आलोक रवि बनेसिंह महावीर सुरेंद्र विश्वेंद्रसिंह पुष्पेंद्र सिंह आदि किसान पदाधिकारी मौजूद रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा