भरतपुर, 24 अगस्त। नगर विकास न्यास के ऑडिटोरियम में गुरुवार को  राजस्थान युवा बोर्ड, युवा मामले एवं खेल विभाग की ओर से राजस्थान युवा महोत्सव का शुभारम्भ जिला कलेक्टर लोकबंधु की अध्यक्षता में किया गया।  जिला कलेक्टर लोकबंधु ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की।
जिला कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी हुई प्रतिभाओं को तराशने एवं मंच उपलब्ध कराने के  उद्देश्य से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के 12 ब्लॉकों पर 7 जुलाई से 31 जुलाई तक आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं में लगभग 15 हजार प्रतियोगिओं में से 655 विजेता प्रतिभागियों ने जिला स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव प्रतियोगिताओं की 28 प्रकार लोक विधाओं का प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे राज्य स्तर पर पहुंच कर जिले का नाम रोशन करेंगे।
उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी रुचि के अनुसार आगे बढ़े और जिले व राज्य का नाम देश में रोशन करें।
इस अवसर पर जिला कलक्टर लोकबंधु ने पंचायत समिति पहाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखेडा के प्राचार्य नानक चंद शर्मा को जनकल्याणकारी योजनाओं, राजस्थान युवा महोत्सव, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता एवं जिले में पात्र युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण कराने एवं मतदान अवश्य करने से संबंधित गीत एवं स्लोगनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उपनिदेशक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रेमसिंह कुंतल ने राजस्थान युवा महोत्सव के बारे में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बताया कि जिला स्तर पर  चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।
इस प्रतियोगिता में आयोजित हुए कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने सामुहिक लोकनृत्य, सामुहिक लोकगायन, नाटक, कत्थक, भरतनाट्यम, ओडेसी, मणिपुरी, फोटोग्राफी, कचिपुरी, एकल गायन, आशु भाषण, समूह चर्चा, स्लोगन, कविता लेखन, सितार, बांसुरी, तबला, मृदंगम, वीणा, हारमोनियम, गिटार, योगा, मार्शल आर्ट, चित्रकला, पोस्टर प्रतियोगिता, फड, माढ़ना, भित्ती चित्र, क्ले मॉडलिंग अन्य विधाओं की प्रस्तुति दी।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार ने खिलाडियों एवं प्रतिभागियों को स्वीप के तहत मतदान अवश्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर, संयुक्त निदेशक शिक्षा रामखिलाडी बैरवा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी साहब सिंह वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय रामदयाल बंसल मौजूद रहे।

 

संवाददाता- आशीष वर्मा