ऋग्वेद इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज(आरआईपी एस) मैं नव चयनित लैब टेक्नीशियन प्रशिक्षण हेतु आए बच्चों का माला पहनाकर , तिलक लगाकर सीनियर्स ने सम्मान किया।
नए बैच का सुभारंभ पूर्व मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ अधिकारी भरतपुर डॉ मनीष चौधरी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया।।इस मौके पर ऋग्वेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉ ऋतु चौधरी प्रबंधक ऋग्वेद हॉस्पिटल ने सभी का सम्मान किया तथा कॉलेज के नियम व अनुशासन के बारे में बताया।
कॉलेज के प्रशासन अधिकारी लोकेश कुमार ने सभी को कॉलेज के नियमो से अवगत कराया।कॉलेज के शिक्षक रवि कुमार सर व जितेंदर कुमार सर ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को पढ़ाये जाने की टिप्स के बारे में बताया।
विदित हो की राजस्थान पैरा मेडिकल कॉउंसिल(आरपीएम सी)से ऑनलाइन काउंसलिंग द्वारा चयनित बच्चो को 2 वर्ष के लिए आवंटित कॉलेज में प्रशिक्षण दिया जाता है जहां से पास हुए बच्चों का राजस्थान पैरा मेडिकल कॉउंसिल द्वारा रजिस्ट्रेशन उपरांत सरकारी अथवा प्राइवेट संस्थाओं में अपनी सेवाएं देने के लिए मोका मिलता हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋतु चौधरी निदेशक द्वारा किया गया एवम पुराने प्रशिक्षणार्थियों जो डी एमएल टी परीक्षा पास कर चुके हैं उनको प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर बधाई दी व शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम के दौरान डी एम एल टी में अध्यनरत 2015 से 2023 तक के चयनित विद्यार्थी शामिल रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा