भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय विधायक प्रभास योजना के तहत भरतपुर विधानसभा उत्तराखंड से आए विधायक खजान दास के मुख्य अतिथि तथा विधानसभा संयोजक अरविन्द पाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमे सर्वप्रथम मां भारती, पण्डित दीनदयाल व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर विधिवत शुरुआत की।

विधानसभा संयोजक ने पार्टी के प्रदेशव्यापी सदस्यता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए विधानसभा संयोजक मुकेश सिंघल,सह संयोजक मोहित चतुर्वेदी व सहसंयोजक हरदीप पीर नगर को नियुक्त किया। इसमें शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर आगामी सात दिवसीय कार्यक्रमों की रूपरेखा व सभी मण्डलों में क्रमश: श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल,दीनदयाल मण्डल,शहर मण्डल,चिकसाना मण्डल,जघीना मण्डल,में बूथ स्तर पर वाल पेंटिंग,सामाजिक समरसता आदि बाहुल्य कार्यक्रम की योजना तैयार की गई।

प्रवासी विधायक खजान दास ने पार्टी को आगामी विधानसभा को देखते हुए पार्टी विजय का मंत्र देते हुए पार्टी को मजबूत करने का मंत्र देते हुए सभी को एकजुट पार्टी हित में काम करने पर बल दिया इन दौरान विस्तारक अमरसिंह,गिरधारी तिवारी, सत्येंद्र गोयल,डॉ सुधा चौधरी,मनोज भारद्वाज, अभय वीर सोलंकी,कालीचरण,मोहित चतुर्वेदी,हरदीप पीर नगर,राजेश चौधरी,बिल्लू सिंह,नरेंद्र सिंघल,उमाशंकर,बंटी दायमा,रूपसिंह केन,सोनू फौजदार,अनिल गोयल,आशीष खंडेलवाल आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता- आशीष वर्मा