भारतीय जनता पार्टी राजस्थान की तरफ से चलाए जा रहे सदस्यता अभियान के तहत आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर विधानसभा के चिकसाना मंडल के गांव घसोला एवं चिकसाना में मीटिंग की और लोगों से मोबाइल नंबर 8140 200 200 पर मिस कॉल दिला कर सदस्यता ग्रहण करवाई ।जिसमें सैकड़ों लोगों ने मोबाइल पर मिस कॉल देकर सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का यह सदस्यता अभियान 17 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा जिसमें बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ता सदस्यता अभियान में एकजुट होकर कार्य करेंगे प्रत्येक बूथ पर कम से कम सो नए मतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से सदस्यता के माध्यम से जोड़ना है नए मतदाताओं पर फोकस कर उन्हें भाजपा की विचारधारा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन और विकास कार्यों की जानकारी देने का काम करना है। पार्टी के सभी मोर्चे कैंप लगाकर एवं घर-घर जाकर लोगों को इस सदस्यता अभियान में सदस्य बनाएंगे।
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि लोग हमसे जुड़ने को तैयार हैं सिर्फ उन तक पहुंचने की आवश्यकता है क्योंकि हम जो कहते हैं वह करते हैं हमारी योजनाएं जब चलती हैं आपने देखा होगा मोदी जी ने 2014 के बाद जो काम मोदी जी ने किए हैं एवं उससे पहले जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब जो कम हुए वह किसी से छिपे नहीं है हमने कहा था कि हम सभी स्कूलों को एक साथ क्रमोनन्त करेंगे । जो ग्राम पंचायत हेड क्वार्टर थे वहां एक साथ एक कलम से 450 स्कूलों को क्रमोन्नत किया चाहे वह आठवीं तक था चाहे दसवीं तक था सभी को 12वीं तक कर दिया।
इस अवसर पर उनके साथ जिला उपाध्यक्ष अभय वीर सिंह सोलंकी, योगेंद्र उर्फ राजू कटारा, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र जघीना, पार्षद सुंदर सिंह ,प्रधान वीरेंद्र सिंह बुड़वार ,जिला प्रवक्ता नरेश सेन ,पूर्व पार्षद जगत गुर्जर, दीपू सिकरौदा ,लाला शर्मा ,उमेश पाराशर, आकाश हथेनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा