भरतपुर, 12 अगस्त 2023।भाजपा प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा ने आज बढ़ते मौसम के प्रकोप को मद्देनजर रखते हुए शहर के रोड साइड वेंडरों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। उन्होंने आज बड़ी छतरी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्घाटन बिजली घर चौराहे पर किया गया।

इस कार्यक्रम में सड़क किनारे तपती धूप में अपना गुजारा चलाने वाले विक्रेताओं को निशुल्क विशाल छतरियां वितरित की गई। 

इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रोड साइड वेंडर्स की समस्याओं का समाधान करने के लिए भजनलाल शर्मा जी की यह पहल उनकी भरतपुर के प्रति वचनबद्धता का परिचय है। उन्होंने इस उपहार को वितरित करते समय विक्रेताओं के योगदान को सराहा और उनकी मेहनत की प्रशंसा की।

भजन लाल शर्मा ने यह स्वीकार किया कि गरीबी के चलते कई लोग अपनी आर्थिक स्थिति में परेशानी महसूस कर रहे हैं, खासकर जब बदलते मौसम में उनकी आय कम हो जाती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी विचारधारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय से प्रभावित है जिन्होंने कहा था कि समाज की पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना ही जनसेवक होने के नाते हमारा प्रथम दायित्व है। 

इस अभियान में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष राजू कटारा, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष रूपेंद्र सिंह, विस्तारक अमर सिंह,बीरेंद्र ठाकुर, दीपू पंडित,लाला शर्मा, डॉ.कुणाल भजनलाल शर्मा, लाखन बक्शी,सूरज ठाकुर सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे

संवाददाता- आशीष वर्मा