भरतपुर 8 अगस्त 2023 को गुजर्र विचार मंच एवं समस्त गुजर्र समाज भरतपुर की ओर से पिछले दिनों भीलवाड़ा में एक नाबालिग बेटी की गैंगरेप के बाद क्रूरतम हत्या पर रोष जताते हुए जिला कलक्टर भरतपुर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों भीलवाड़ा के नरसिंहपुरा गांव में कुछ दरिंदों ने जंगल में बकरी चराने गई एक 14 साल की बालिका को गैंगरेप के बाद टुकड़े टुकड़े कर कोयले की भट्टी में जला दिया गया।
मीडिया प्रभारी अजयपाल दारपुरिया ने बताया कि ज्ञापन में समाज के लोगों न कहा कि मानवता को शमर्सार करने वाली इस जघन्य घटना से भारत का संपूर्ण गुर्जर समाज व्यथित है। लिहाजा उक्त कांड के दोषियों पर फास्ट ट्रेक कोर्ट में मुकदमा चलाते हुए जोरदार पैरवी के साथ शीघ्र ही फांसी की सजा दिलायी जाये एवं उक्त कांड की पीड़ित के परिवार में से एक जने को नौकरी के साथ साथ परिवार को उचित सहायता राशि की भी मांग ज्ञापन में की गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से दिनेश सिरांधना, गिरार्ज शरण खटाना, बनयसिंह धावई, बृज मावई, अजयपाल दारापुरिया, राजवीर घसौला, पूर्व पाषर्द जगत सिंह, पूर्व पाषर्द उदयंसिंह, भरत खटाना, उदयभान खटाना, डा. दीपक सिंह, कुलदीप सिंह, महेन्द्र पोषवाल, मुकट पंवार, बबली धाऊ, केसरी सिंह, लोकेश कपरौली, देशराज पहलवान, मनोज कपरौला, कृष्णा दारापुरिया, सिया चैकीपुरा, हीरा खटाना, वीरेन्द्र वैरखो, अजय धाऊ, रामू पहलवान, लाखन बख्सी, रामनिवास सिरांधना, रवि गुजर्र, पिन्टू रानपुर, भागसिंह कनावर, रामकिशन इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा