भरतपुर शुक्रवार, दिनाँक 11 अगस्त 2023 को बिजली घर चौराहा स्थित भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विसेज लिमिटेड़ (BESL) के सब-डिविजनल कार्यालय बिजली घर पर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें BESL के आलाधिकारी मौजूद रहे।
BESL के जनसंपर्क अधिकारी सुधीर प्रताप सिंह ने बताया कि भरतपुर शहर के 35 उपभोक्ता बिजली से संबंधित अपनी अपनी शिकायतें लेकर जनसुनवाई में पधारे।
ज्यादातर उपभोक्ता सब्सिडी और फ्यूल सरचार्ज की जानकारी लेने, विद्युत बिल में किश्त करवाने, नया कनेक्शन लेने, पुराने विद्युत कनेक्शन कटवाने, विद्युत बिल में फोन नंबर, नाम व पता परिवर्तन कराने हेतु मिले।
उन्होंने बताया कि 29 परिवादों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। 6 परिवादों के निराकरण के लिए कुछ वक़्त लगेगा जिनमें प्रमुख रूप से विद्युत लाइन शिफ्टिंग, मीटर शिफ्टिंग, नया विद्युत कनैक्शन और नाम व पता परिवर्तन के परिवाद हैं।
जनसुनवाई में सभी उपभोक्ताओं को पूरी तरह संतुष्ट किया गया।
इस मौके पर पीआरओ सिंह के अलावा सहायक अभियंता न्यू कनेक्शन बहादुर सिंह, सहायक अभियंता A-1 मनोज शर्मा, सहायक राजस्व अधिकारी A-1 राजू सिंह, सहायक राजस्व अधिकारी ए-2 विजय तोमर, सहायक अभियंता राम वशिष्ठ, कनिष्ठ अभियंता बुद्धीलाल कन्नौजिया, मुस्कान सक्सैना व अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
संवाददाता- आशीष वर्मा