वकील अभिनव भंडारी ने राजस्थान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सीपी जोशी ने भीलवाड़ा में पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था। जिसकी शिकायत के वकील ने पुलिस से की है।
राजस्थान के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया। जिसे लेकर वकील अभिनव भंडारी ने उनके खिलाफ मालवीय नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भीलवाड़ा में पुलिस के खिलाफ टिप्पणी करते हुए उन्हें शराबी और कुत्ता कहा था। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें जोशी पुलिस पर टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। जिसके आधार पर वकील अभिनव भंडारी ने मालवीय नगर थाने में पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि सीपी जोशी का बयान आम लोगों को भड़का सकता है, जिससे दंगे भड़क सकते हैं।