भरतपुर राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का गुरूवार को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के मुख्य आतिथ्य एवं संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में समापन हुआ। समारोह में अतिथियों ने विजयी खिलाडियों को प्रमाणपत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
समारोह में प्रतियोगिता प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर बीना महावर नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन, जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल मुख्य शिक्षा अधिकारी साहब सिंह सहित गणमान्य नागरिक व खिलाडी उपस्थित थे
समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गत वर्ष ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिताओं में खिलाडियों के जोश एवं उत्साह को देखते हुए इस वर्ष ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी शहरी ओलम्पिक खेलों का आयोजन भी कराया गया है इन खेलों में सभी खिलाडियों ने आपसी सद्भाव के साथ जो खेल प्रतिभा प्रदर्शित की है उसे वे बरकरार रखें और जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होकर भरतपुर का नाम रोशन करें उन्होंने खेलों की महत्वत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि खेल मानव शरीर को स्वस्थ्य बनाने में सहायक रहे है
उन्होंने विजयी टीमों के खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि वे अपना निरन्तर अभ्यास जारी रखें उन्होंने पराजित टीमों के खिलाडियों का भी आव्हान किया कि वे निराश न हो और खेल में सुधार कर आगामी प्रतियोगिता में शामिल होकर विजयी हों डॉक्टर गर्ग ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और छात्र छात्राओं के शहरी क्षेत्रों में बनाये जाने वाले छात्रावासों की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक लाख छात्र छात्राओं के आवास के लिये छात्रावास बनाने की घोषणा की है जिसका सर्वाधिक फायदा ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को मिलेगा
कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में समाज के सभी वर्गों आयु वर्ग और महिला व बुर्जुगों ने भी भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है राज्य में पहली बार आयोजित हुई इस तरह की प्रतियोगिता से सामाजिक सद्भाव व भाईचारे की भावना भी बलवती हुई है कार्यक्रम में जिला कलक्टर लोकबंधु ने बताया कि खेलों में ग्रामीण क्षेत्रों की 16 हजार 64 टीमों ने भाग लिया जबकि नगर निगम व नगर पालिका की 6 हजार 104 टीमों के खिलाडियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
उन्होंने निर्णायकों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी निर्णायकों ने उचित निर्णय दिया जिसकी वजह से कोई विवाद जैसी स्थिति पैदा नहीं हुई समारोह में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई डॉक्टर गर्ग ने शहरी ओलम्पिक प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की और समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ
संवाददाता- आशीष वर्मा