भरतपुर, 10 अगस्त। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का शुभारम्भ गुरूवार को यूआईटी ऑडिटोरियम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया । शुभारम्भ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग उपस्थित रहे इसके अलावा संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, जिला कलक्टर लोकबंधु, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम,अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, अतिरिक्त कलक्टर शहर बीना महावर, नगर विकास न्यास के सचिव कमलराम मीणा नगर निगम के आयुक्त सुभाष गोयल, उपखण्ड अधिकारी श्रृष्टि जैन, सहायक कलक्टर भारती भारद्वाज, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीनाथ शर्मा, उपप्रधान सहित पार्षदगण व गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग ने कहा कि छात्राओं एवं महिलाओं को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का प्रथम राज्य बन गया है उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं एवं छात्राओं को निशुल्क मोबाईल फोन उपलब्ध कराकर महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा के क्षेत्र में बहुत बडा योगदान दिया है उन्होंने कहा कि स्मार्ट फोन के माध्यम से महिलाओं एवं छात्राओं को डिजीटल प्लेटफार्म उपलब्ध कराया है जिसका वे शैक्षणिक आर्थिक एवं सामाजिक विकास के क्षेत्र में उपयोग कर सकेंगी
उन्होंने बताया कि छात्राऐ उच्च शिक्षा अनुसंधान सहित अन्य पाठ्यक्रम सामग्री को प्राप्त करने के साथ ही कोचिंग एवं अन्तर्राष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थानों से जुडने का अवसर भी प्राप्त कर सकेंगी उन्होंने छात्राओं एवं महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्मार्ट फोन का सदुपयोग करें और इसकी उपयोगिता की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को भी दें ताकि वे भी राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर लाभान्वित हो सकें
डॉक्टर गर्ग ने भरतपुर में कराये गये विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी और बताया कि विकास की गति को निरन्तर जारी रखा जायेगा उन्होंने कहा कि जब बेटियां सशक्त होंगी तभी देश सशक्त हो सकेगा क्योंकि एक बेटी दो परिवारों के विकास में सहायक होती हैं उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से आग्रह किया कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलायें ताकि वे विकास में भागीदार बन सकें उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई 10 फ्लैगशिप योजनाओं का लाभ लेने के लिये सभी लोगों को आवश्यक रूप से पंजीयन कराने का आग्रह भी किया। इस अवसर पर उन्होंने पॉच छात्राओं व महिलाओं को प्रतिकात्मक रूप से स्मार्ट फोन भी वितरित किये

 

संवाददाता- आशीष वर्मा