भरतपुर, 10 अगस्त। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरूवार को रंजीत नगर स्थित कार्यालय पर जनसुनवाई की जहॉ उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिये मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश दिये कि समस्याओं का शीघ्र निराकरण कर संबंधित को एक सप्ताह में आवश्यक रूप से सूचित करें।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल की समस्या के संबंध में डॉ. गर्ग ने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि जिन कॉलोनियों में नियमित पेयजल सप्लाई नहीं हो पा रही है उनका निराकरण कर किसी अन्य स्रोत से पेयजल मुहैया करायें और विभाग के कनिष्ठ अभियंताओं को पाबन्द करें कि वे नियमित रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण कर पेजयल सप्लाई अथवा लीकेज की जानकारी लेकर तत्काल कार्यवाही करें।
उन्होंने सडक निर्माण, निर्बाध विद्युत सप्लाई, अतिक्रमण , साफ सफाई आदि समस्याओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान एसडीएम श्रष्टि जैन,युआईटी सचिव कमलराम मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा