एम एस जे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को महाविद्यालय परिवार द्वारा आचार्य ओम प्रकाश सोलंकी का महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय द्वारा भूगोल विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त होने पर बुके माला साफा एवं शॉल द्वारा भव्य सम्मान किया गया कार्यक्रम का प्रारंभ डॉक्टर अशोक गुप्ता द्वारा सरस्वती वंदना से हुआ कार्यक्रम को महाराजा सूरजमल ब्रिज विश्वविद्यालय परिसर में पीएचडी उपाधि हेतु सफलतापूर्वक इनकी मौखिकी सम्पन्न हुई
इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय दिल्ली भूगोल विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष आनंद ने ऑनलाइन वायवा वॉयस लेकर पीएचडी उपाधि हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से मिलने वाली यह प्रथम पीएचडी उपाधि है उन्होंने यह कार्य श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गंभीर सिंह के निर्देशन में जल संभरण प्रबंधन एवं उनके प्रभाव भरतपुर जिले का भौगोलिक अध्ययन विषय पर संपन्न किया है
इस अवसर पर शोध निर्देशक दो गंभीर सिंह ने कहा कि उच्च शिक्षा में अकादमिक प्रोफाइल वृद्धि के लिए मेरे निर्देशन में शोध कार्य संपन्न होना मेरे लिए अद्वितीय एवं गौरव की बात है इस अवसर पर कला संकाय के डॉक्टर हरवीर सिंह डॉक्टर इला मिश्रा डॉ संतोष गुप्ता डीआर जेके गुप्ता डॉक्टर राजवीर सिंह शेखावत सी एम कोली रेखा देवी शर्मा विज्ञान संकाय के डॉक्टर सुनीता पाण्डेय डॉ अशोक गोयल अशोक अग्रवाल डॉक्टर मगन प्रसाद अर्चना सिंह एवं वाणिज्य संकाय के डॉक्टर शकुंतला मीणा गिरधारी महावर तथा अशैक्षणिक कर्मचारीगणों मैं राजकुमार शर्मा एवं अमित शर्मा के नेतृत्व में भव्य स्वागत एवं अभिनंदन है
इस अवसर पर डॉ महेश कुमार गुप्ता डॉ जितेंद्र सिंह डॉ सुनीता कुलश्रेष्ठ डॉ देवेंद्र सिंह चौधरी सिंह डॉ हेमंत महावर डॉक्टर कृष्ण पाल सिंह डॉक्टर कृष्ण कन्हैया डॉक्टर सतीश कुंतल डॉक्टर लोकेंद्र के अलावा मनेंद्र दत्ता कुंतल प्रसाद पंडा रूप सिंह हेमलता सुशील दीनदयाल आदि बहु बहु संख्या में संकाय सदस्य मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक गुप्ता ने किया
reporter- ashish verma