भरतपुर जिला व्यापार महासंघ की और नगर निगम यूडी टैक्स को लेकर विवादित बिंदुओं को लेकर मिल बैठकर सुलझा जाएंगे यूडी टैक्स से संबंधित विवादित मामले सुलझने के लिए कमेटी बनाई जाएगी विभागीय स्तर की विसंगतियों पर महा संघ राज्य सरकार से संघर्ष जारी रखेगा जिन बिंदुओं पर सहमति बनी है
उनके अनुसार व्यापारी अंडर प्रोटेस्ट टैक्स जमा करेंगे इस निर्णय की घोषणा मंगलवार को दोनों पक्षों ने मीडिया के समक्ष की महापौर अभिजीत कुमार ने बताया कि उनकी महासंघ के साथ बैठक हुई जिसमें महासंघ ने सही गणना और विसंगतियों को दूर किए जाने पर टैक्स जमा कराए जाने की मंशा जताई इस पर नगर निगम के क्षेत्राअधिकार मैं आने वाले मुद्दों पर आम सहमति बना ली गई है
विभागीय विसंगतियों पर स्वायत्त शासन निर्देशक को निगम पत्र भेज चुका है साथ ही स्थानीय विधायक और मंत्री सुभाष गर्ग को भेजकर उच्च कार्यवाही का अनुरोध किया है टैक्स की जिस रकम पर कोई विवाद नहीं है उसे व्यापारी राज्य सरकार के निर्णय तक अंडर प्रोटेस्ट जमा करेंगे मेरी जोमों की रजिस्ट्रेशन की कार्यवाही तेरी याद में पूरी की जाएगी महासंघ अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि विभागीय स्तर क्योंकि पुनर्भरण बंद होने से शहर को हुए नुकसान की भरपाई के लिए भी आवाज उठाएगा
महासंघ की भरतपुर के विकास में अवरोध पैदा नहीं करने की मंशा नहीं रही ग्रिवांस समिति के लिए महासंघ के प्रतिनिधि के तौर पर विपुल शर्मा और सागर गुप्ता का नाम प्रस्तावित किया गया है इन पर बनी सहमति पहले व्यापारी 2016 से 2017 तक बकाया टैक्स अंडर प्रोटेस्ट जमा कराएंगे दूसरा महिलाओं के नाम संपत्तियों पर टैक्स में से 10 परसेंट रकम काटकर जमा कराएंगे
तीसरा है अन्य वे संगतियों के निस्तारण के लिए प्रत्येक के पखवाड़े ग्रिवांस सेल की बैठक होगी इन पर बीएलबी लेगी निर्णय पहला साल 2007-8 से 2015-16 तक का यूडी टैक्स विभाग की अधिसूचना के अनुसार लिया जाना उचित है या नहीं दूसरा एकल महिलाओं या उनके साथ संयुक्त नाम की संपत्ति पर 2016-17 से 2022-23 तक की 10% छूट डीएलबी की अधिसूचना के अनुसार बसूली जाएगी तीसरा विभाग की अधिसूचना के अनुसार मैरिज होम पर जयपुर की तरह भरतपुर में भी व्यापारियों के बजाय आवासीय दर का डेढ़ गुना ही टैक्स जमा किया जाए या नहीं
संवाददाता- आशीष वर्मा