भरतपुर 9अगस्त 2023 ब्रांच ऑफ सी आई आरसी ऑफ आईसीएआई में सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउन्सिल के चेयरमेन किशोर हेमराज बरडिया जी, सीआई आरसी के उपाध्यक्ष नितिन गुप्ता, सीआई आरसी के कोषाध्यक्ष सीए कीर्ती जोशी व सिकासा चेयरमेन सीए अभिषेक पाण्डे भरतपुर पधारे

भरतपुर ब्रांच के चेयरमेन सीए अतुल मित्तल ने बताया कि सेन्ट्रल इण्डिया रीजनल काउन्सिल देश का चार्टर्ड अकाउंटेंट का सबसे बडा रीजनल है जिसमें 75000 से अधिक सीए एवं 2.50 लाख से अधिक स्टूडेंट आते है।

भरतपुर ब्रांच के सचिव सीए अंकुर गुप्ता ने बताया कि चेयरमेन किशोर हेमराज बरडिया जी ने भरतपुर ब्रांच की हो रही एक्टिविटी और क्रियाकलापों की बडी सराहना की। भरतपुर में बच्चों का रिजल्ट बडा अच्छा आ रहा है इसके लिए भी सराहना की व भरतपुर ब्रांच के लिए जो भी मदद चाहिए उसका आश्वासन दिया।

श्री किशोर जी बरडिया ने भरतपुर ब्रांच की बेवसाइट बनाने व विद्यार्थियों की सफलता बढाने के लिए हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। सीए नितिन गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस प्रकार लोगो का घडी पर विश्वास होता है उसी प्रकार इकोनोमी के मामले में चार्टर्ड अकाउंटेंट पर विश्वास है। आज देश चार्टर्ड अकाउंटेंट की स्थापना के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर चुका है एवं 75 वर्षों से सीए अपनी रेप्यूटेशन बनाये हुए है। सीए कीर्ती जोशी ने टैक्स ऑडिट पर प्रकाश डाला एवं मेम्बर्स की टैक्स ऑडिट की समस्याओं को हल किया। इसके अतिरिक्त सीए अभिषेक पाण्डे जा ने बताया कि नये सीएज को परम्परागत प्रैक्टिस नही करनी चाहिए, परम्परागत प्रैक्टिस से हटकर उन्हे नये तरीके से प्रैक्टिस करनी चाहिए जिससे की उनका भविष्य और अधिक उज्जवल हो।

इस अवसर पर सीए एम एल मित्तल, सीए सुभाष गुप्ता, सीए के के अग्रवाल, सीए राकेश गुप्ता, सीए हेमन्त अग्रवाल, सीए माधो प्रसाद अग्रवाल, सीए अतुल खण्डेलवाल, सीए मुनेश गुप्ता, सीए गौरव गुप्ता, सीए चिराग बंसल, सीए संकल्प पीतलिया, सीए पराग गुप्ता, सीए अभिषेक सिंघल, सीए मनोज खण्डेलवाल आदि उपस्थित थे।

संवाददाता- आशीष वर्मा