भरतपुर, 8 अगस्त 2023। खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत द्वितीय चरण में टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद खेलो इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल एवं उनकी टीम के सानिध्यं में भरतपुर विधानसभा स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता-2023 की प्रक्रिया जारी है,अब आवदेन की अन्तिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित कर दी गई। प्रतियोगिता में नगर निगम भरतपुर के समस्त वार्ड एक से वार्ड 65 तक एवं भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की 24 ग्राम पंचायतों की कबड्डी टीमे भाग लेगी।
प्रतियोगिता की विजेता टीम को एक लाख रूपए व षील्ड तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए व षील्ड पुरूस्कार मिलेगा। खेलो इण्डिया के संयोजक यश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने खेलकूदों को बढावा देने,ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को तलाषना तथा युवाओं की भावनाओं को मद्देनजर रख देष में खेलो इण्डिया कार्यक्रम की शुरूआत की,जो देष की राजधानी सहित अनेक राज्यों में आयोजित हो रही है।
खेलो इण्डिया कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रथम चरण में 6 जून 2023 से 18 जून 2023 तक भरतपुर विधानसभा स्तरीय टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। प्रथम चरण की टी-10 क्रिकेट प्रतियोगिता की सफलता के बाद खेलो इण्डिया संसदीय भरतपुर क्षेत्र की कोर कमेटी ने द्वितीय चरण में भरतपुर विधानसभा स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया और प्रतियोगिता की प्रक्रिया 20 जुलाई से जारी है,टीमों के आवेदन कम सख्यां में आना,बरसात के मौसम ग्रामीण व षहरी क्षेत्र के खेल मैदानों पर जल भराव की समस्या को मद्देनजर रख अब आवेदन की अन्तिम तिथि 20 अगस्त निर्धारित कर दी गई है।
ये प्रतियोगिता सितम्बर 2023 माह में होगी। कबड्डी विजेता टीम को एक लाख रूपए व खेलो इण्डिया शील्ड तथा उप विजेता टीम को 51 हजार रूपए व खेलो इण्डिया शील्ड पुरूस्कार में दिया जाऐगा। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाली एक दर्जन से अधिक टीमों के आवेदन जमा चुके है और आवेदन प्रक्रिया जारी है। भाग लेने वाली टीमें खिलाडियों का चयन करने के बाद टीम की सूची रनजीत नगर बी-1 स्थित खेलो इण्डिया कार्यलय पर दोपहर 10 बजे से सायं 4 बजे तक जमा करा सकते है।
टीम का चयन कमेटी में नगर निगम के वार्ड पार्षद, ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच व पंच, टीमों के कप्तान आदि के लैटर पैड के माध्यम से होगा। टीम आवेदन के साथ प्रत्येक खिलाडी की फोटो, आधार कार्ड व बैंक पासबुक की छाया प्रति संलग्न करना होगा। उन्होने बताया प्रारम्भिक और क्वाटर फाइनल के मुकाबले ग्राम पंचायत तथा नगर निगम के वार्ड स्तर पर होंगे,जबकि सेमी फाइनल और फाइनल मुकाबला भरतपुर शहर में होंगे।
REPORTER- ASHISH VERMA