2023 ।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा चलाए जा रहे तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम के तहत आज प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने बिहारी जी मंदिर के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर बिहारी जी मंदिर किला भरतपुर प्रांगड़ में श्रद्धालुओं को तुलसी पौधा वितरण किया।

इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तुलसी अत्यंत लाभकारी एवं गुणकारी पौधा है जो सामान्यतः हिंदू धर्म को मानने वाले लोगों के आंगन में तुलसी चौरा में रोपा जाता है। भारत में पीपल, नीम आदि वृक्षों का पूजन विधि विधानपूर्वक नारियों द्वारा किया जाता है इसी प्रकार तुलसी की पूजा प्रतिदिन हिंदू घरों में जल अर्पण करके किया जाता रहा है।

तुलसी एक चमत्कारी औषधीय गुणों वाला पौधा है जिसे लोग अपने घरों के तुलसी चौरे पर लगाते हैं। धार्मिक महत्व के कारण तुलसी पौधे को तुलसी माता स्वरूप माना जाता है। रोज स्नान के पश्चात माताएं इसके पौधे पर स्वच्छ जल चढ़ाते हुए अपने तथा परिवार वालों की स्वस्थ जीवन हेतु प्रार्थना करती हैं। इसमें जल अर्पित करने एवं इसकी पूजा करने से सकारात्मक ऊर्जा फैलती है।

तुलसी पौधा हमें 24 घण्टे निरंतर ऑक्सीजन देती है इससे शुद्ध प्राणवायु घर आंगन में उपस्थित रहती है। पर्यावरण में प्रदूषण वायु की मौजूदगी से शुद्ध हवा मिलना मुश्किल हो रहा है इसलिए मनुष्यों को पौधरोपण की ओर जोर देना होगा। घरों में तुलसी पौधा रोपकर हम अपने आसपास के परिवेश में शुद्ध हवा की उपस्थिति बरकार रख सकते हैं प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि तुलसी पौधे का औषधीय महत्व भी बहुत है दुनिया में अनेकों औषधियों का भरमार है जो विभिन्न रोग निवारक की भांति कार्य करते हैं, तुलसी का पौधा भी अपने आप में श्रेष्ठ औषधीय गुण रखने वाला पौधा है कई लोग इसके गुणों से रोगमुक्त हो चुके हैं।

आयुर्वेद में इसका बहुत महत्व है इससे अनेक औषधियों का निर्माण कर बाजारों में बेचा जाता है। यह सर्दी-जुकाम, खांसी, कफ और श्वास से जुड़ी समस्याओं आदि के लिए रामबाण दवा की तरह काम करता है। गांव-घर में साधारण जुकाम, गले में खराश, सर्दी आदि के लिए चाय में तुलसी के 5-6 पत्ते मिलाकर पिया करते हैं इससे आराम मिलता है। इसमें सारभूत रूप से विटामिन ए, विटामिन सी, आयरन, क्लोरोफिल, जिंक व् कैल्शियम के साथ – साथ मैलिक, सिट्रिक व् टारटरिक अम्ल भी मौजूद रहता है जो शरीर के लिए आवश्यक तत्व होते हैं, तुलसी के पत्ते हमें कई संक्रामक रोगों से बचा सकती है इसलिए प्रत्येक घर में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ लोकेश शर्मा ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शिवानी दायमा, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र राजू कटारा, सोनिला गौड़,जिला महामंत्री भगवानदास शर्मा ,जिला प्रवक्ता नरेश सेन, मंडल अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष दुर्गेश बुटोलिया, पूर्व पार्षद जगत गुर्जर, श्याम सुंदर कटारा,संतोष कटारा, श्याम कटारा,युधिष्ठिर पनोरी, वीरेंद्र सिंह ,दीपू पंडित, सोनू उपाध्याय, वीरेंद्र गुर्जर वैरखो, डॉ कुणाल शर्मा, हेमू भवनपुरा, प्रांशु पाठक, धर्मेंद्र जाटव,दिनेश सिनसिनी, वेदों लवानियां, सुदेश बांसी आदि

संवाददाता- आशीष वर्मा