भरतपुर 6 अगस्त 2023 ।भरतपुर की आन बान शान रहे जसवंत प्रदर्शनी एवं पशु मेला स्थल को पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के लिए आवंटित किया जाने पर प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रियासत काल की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक श्री जसवंत प्रदर्शनी स्थल एवं पशु मेला के स्थान को कम करना निंदनीय है । श्री जसवंत प्रदर्शनी मेला स्थल को कम करना भरतपुर की जनता के साथ अन्याय है
प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि मेला अधिकारियों द्वारा इस विषय को मंत्री सुभाष गर्ग के संज्ञान में लाया गया तो उनके द्वारा यह कहना कि बिल्डिंग बन जाएगी और उसी में मेला लग जाएगा यह बहुत ही निंदनीय है आपको पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय के लिए जसवंत प्रदर्शनी की जो जमीन आवंटित कर दी जो कि सरासर गलत है। महाविद्यालय के लिए अन्यत्र जगह आवंटित करनी चाहिए थी जिससे कि भरतपुर का विकास होता भरतपुर की पहले ही आपने बद से बदतर स्थिति बना रखी है इसमें जसवंत प्रदर्शनी की जमीन को आवंटित करके एक और भरतपुर की जनता के साथ छलावा किया है जनता सब देख रही है आने वाले समय में इन सब बातों का गिन गिन कर जनता बदला लेगी।
संवाददाता- आशीष वर्मा